विद्यालय में एकता, अनुशासन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रारम्भिक प्रशिक्षण की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा संचालित जूनियर डिविजन एनसीसी(एयर विंग) 100 केडेट्स का एक ट्रूप संचालित है। जहाँ कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण, फ्लाइंग एक्सपीरिएंस, पेरासैलिंग और एयरो मॉडलिंग आदि में ए एन ओ और वायु सेना के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। हमारे इस एन.सी.सी (एअर विगं) ट्रूप द्वारा विभाग द्वारा आयोजित CATC(Cadit Annual Training Camp)में प्रशिक्षण के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अनेक बार विजय हासिल कर विद्यालय के गौरव में चार चाँद लगाये हैं।
